गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के पिंडरा स्थित जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में स्वदेशी अभियान, वंदे मातरम् व बिरसा मुंडा जयंती को लेकर गढ़वा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर और वंदे मातरम् गीत के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि लोकल व्यवस्था से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा। स्वदेशी लोकल सामानों का उपयोग करें। उससे देश सक्षम बनेगा। विधायक ने हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो सरकार चुनाव में जनता से किए वादे से मुकर चुकी है। झामुमो सरकार के संरक्षण में गरीब का जमीन लूटने का खेल चल रहा है। गढ...