गढ़वा, नवम्बर 22 -- गढ़वा। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि राजहरा बंदुआ गांव को किसी भी कीमत पर करुई/भागोडीह जैसा नहीं बनने दिया जाएगा। नौ लोगों की दिल दहलाने वाली हत्या की घटना अभी भी लोगों के दिल-दिमाग पर काली छाया की तरह मंडरा रही है। ठीक उसी तरह, राजबंधा और करुई/भागोड़ीह के अपराधी प्रवृत्ति के लोग गांव में आकर कट्टा-बंदूक का भय दिखाकर अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन पर कब्जा कर धन की लूटपाट कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। अन्यथा वह बाध्य होकर राजभवन घेराव करेंगे। किसी भी कीमत पर अपराधियों का मनोबल बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की शादी में अभी थोड़ा व्यस्त हैं लेकिन शादी के कार्यक्रम के बाद वह इन अपराधियों...