सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- सीतामढ़ी। वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन गुरुवार को सीतामढ़ी के बैरगनिया पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, दलितों और ओबीसी के अधिकार छीनना चाहती है। शहर के पटेल चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार पहले वोट का अधिकार छीन रही है। इसके बाद राशन कार्ड खत्म किया जाएगा, जमीनें छीनी जाएंगी और अंत में सभी अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की जमीन अधिग्रहीत कर अडाणी और अंबानी को दे रही है। सुबह यात्रा शुरू करने से पहले राहुल और तेजस्वी ने पुनौराधाम में जानकी मंदिर में पूजा की। नुक्कड़ सभा में राहुल ने कहा, संविधान कोई मामूली किताब नहीं है। यह हिन्दुस्तान की किताब है। हमारी सोच और विचारधारा की किताब है। उन्होंने दल...