अररिया, अप्रैल 19 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अग्रणी हिंदूवादी संगठन श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने कहा कि जिस हिंदू गरीब परिवार में मृत्यु हो जाने पर आर्थिक कारणों से उनके शव को दफनाया जाता है। उन परिवारों को अंत्योष्टि के लिए श्रीराम सेना लकड़ी मुहैया कराएगी। डिंपल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा देखा गया है कि गरीबी के कारण कुछ परिवार लकड़ी नहीं खरीद सकते हैं, और अपने धर्म के विपरीत शव को दफन करने लगे हैं। ऐसे परिवार को श्रीराम सेना अंत्योष्टि के लिए बिना खर्च सुखी लकड़ी का व्यवस्था करेगी। कहा कि ऐसे परिवार और सामान विचारधारा के संगठन या व्यक्ति श्रीराम सेना के किसी भी सदस्य को इसकी सूचना प्रदान करती है तो हम तत्काल अंत्योष्टि के लिए उन्हें नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाएंगे। कहा कि सनातन हीं सत्य है और श्रीराम सेना सन...