बलिया, दिसम्बर 31 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। बलिया के पूर्व सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी की 26वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में आम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पूर्व सांसद रवीन्दर कुशवाहा ने कहा कि स्व. जगन्नाथ चौधरी सच्चे अर्थों में जननेता थे। उन्होंने हमेशा गरीबों, किसानों और शोषित-वंचित वर्ग की आवाज को सड़क से संसद तक मजबूती से उठाया। उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा। उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि...