नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- गरीबों का सोना कही जाने वाली चांदी, आज गरीबों की पहुंच से काफी दूर हो गई है। सप्लाई में कमी, मजबूत औद्योगिक मांग और अमेरिकी ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों के चलते सोमवार को चांदी की कीमत 80 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चढ़ गई, और प्लैटिनम भी एक नया रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। रॉयटर्स के अनुसार 28 दिसंबर को स्पॉट गोल्ड 0.1% गिरकर 4,527.79 डॉलर प्रति औंस पर था, पिछले सत्र में यह 4,549.71 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोने के फ्यूचर्स 4,553.10 डॉलर/औंस पर स्थिर रहे। अमेरिकी डॉलर बुधवार को प्राप्त दो-महीने के निचले स्तर के आसपास ही बना हुआ था। स्पॉट सिल्वर 3.8% बढ़कर 82.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, इससे पहले सत्र में यह 83.62 डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर को छू गई थी। साल की शु...