मिर्जापुर, मई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए शासन जिले के कोटेदारों को एक सप्ताह के अंदर राशन बांटने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि कोटेदार राशन का वितरण करने के तत्काल बाद तीन माह का खाद्यान्न का उठान कर सुरक्षित रख लें। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। शासन के निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी ने सभी कोटेदारों को शनिवार को निर्देश जारी कर दिए है। आपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार आवश्यक वस्तुओं का स्टाक कराने में जुट गई है। इनमें सबसे पहले राशन की दुकानों पर आश्रित गरीबों के लिए खाद्यान्न का स्टाक सुरक्षित रखने का फैसला किया गया है। शासन ने जारी आदेश में कहा है कि राशन की दुकानों के कोटेदार एक सप्ताह के अंदर गरीबों में खाद्यान्न का वितरण कर...