हापुड़, मई 14 -- नगर के मोहल्ला रामगढ़ी स्थित राशन डीलर की दुकान से गरीबों को मिलने वाले राशन को ई-रिक्शा में भरकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसपर जिला पूर्ति अधिकारी ने मंगलवार को राशन डीलर को नोटिस जारी किया है। उन्होंने राशन डीलर से वायरल वीडियो पर तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। नगर के मोहल्ला मजीदपुरा-रामगढ़ी स्थित राशन डीलर की दुकान से गरीबों को मिलने वाले राशन को ई-रिक्शा में भरकर ले जाने का सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो पर विभाग की टीम ने राशन डीलर की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान बंद पाई गई। डीलर को फोन कर दुकान पर बुलाया गया। इसके बाद दुकान खुलवाकर मौजूद स्टॉक की जांच की। इस दौरान टीम को पांच क्विंटल चावल अधिक पाया गया। यह चावल मिड डे मिल का रखा पाया गया। इसके बाद राशन ...