प्रयागराज, जुलाई 23 -- फाफामऊ। गरीबों का इलाज प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सरकार ने इस दिशा में अनेक आवश्यक कदम उठाए हैं। यह बात फाफामऊ में आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कही। बुधवार को लखनऊ से बनारस जाते समय मंत्री ने फाफामऊ में रुककर अखिल भारतीय व्यापारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और अन्य व्यापारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रयागराज प्रदेश का गिने चुने जिलों में हैं जहां पर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थित है, इन मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में सुधार के लिए भाजपा सरकार ने कई कार्य किए हैं। कुछ लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी की शिकायत की, इस पर मंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में अभिषेक अग्रवाल, अ...