कोडरमा, जुलाई 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय मिथलेश कुमार उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और आमजन के कानूनी अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब, पिछड़े, असहाय और महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या होने पर वे निःसंकोच विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता लें। साथ ही उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम, वरिष्ठ नागरिक अधिकार...