कौशाम्बी, फरवरी 17 -- कांग्रेसियों ने सोमवार को चरवा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि मनाई। बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रामबहादुर त्रिपाठी समेत अन्य नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि 1952 में कर्पूरी ठाकुर पहली बार विधायक चुने गए। वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। उनको जननायक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने हमेशा गरीबों, मजलूमों की आवाज उठाई। इस मौके पर श्याम सिंह भदौरिया, सचिन पांडेय, अनिल सेन, आलोक त्रिपाठी, सिकंदर सिंह, अरविंद यादव, रामभवन यादव, समर सरोज, सुरेंद्र यादव, राहुल मौर्य, रंजीत सिंह, दिलीप गौतम, राजेश सरोज, मैकू लाल, निक्की पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...