बक्सर, सितम्बर 23 -- कार्यक्रम सामंतों के साथ अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है अल्पसंख्यक व महिलाओं की हत्यारों को संरक्षण दे रही सरकार डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। राज्य में गरीबों, दलितों व अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे हमलों के खिलाफ मंगलवार को भाकपा माले और इंसाफ मंच की ओर प्रतिरोध दिवस का आयोजन हुआ। डुमरांव स्थित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के बाबूलाल राम और संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव धर्मेन्द्र सिंह यादव ने किया। सभा में बोलते हुए जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उसी का परिणाम है कि पूरे राज्य में घटनाओं का तांता लगा हुआ है। सामंतों व अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। आए दिन गरीबों, दलितों,अल्पसंख्यकों व पिछड़ों की हत्या की खबरें आ रही है। कई दिन बीत...