नई दिल्ली, जुलाई 4 -- लगभग 9,000 कर्मचारियों को निकालने के बाद, अब दिग्गज टेक कंपनी Microsoft ने पाकिस्तान में अपना काम बंद कर दिया है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने 25 साल बाद आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान से बाहर निकलने का फैसला किया है। यह जानकारी उस सीईओ ने दी है, जिन्होंने 2000 में पाकिस्तान में कंपनी की शुरुआत की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने 7 मार्च, 2000 को पाकिस्तान में अपना काम शुरू किया था और अब कंपनी ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के अपना कामकाज बंद कर दिया। पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक कंट्री हेड जवाद रहमान ने कहा "आज, मुझे पता चला कि माइक्रोसॉफ्ट आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान में अपना काम बंद कर रहा है। बचे हुए कुछ कर्मचारियों को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया और बस इसी तरह, एक युग का अंत हो गया..."। बता दें कि कंपनी इस समय वैश्विक स्तर पर ल...