सुपौल, सितम्बर 7 -- सुपौल, एक संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ सभागार में शनिवार को प्राउटिष्ट ब्लॉक, इंडिया की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी का संकल्प, चयनित विधान सभा सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो एके भास्कर ने कहा कि बिहार आज भी गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन और पलायन जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। पीबीआई का लक्ष्य प्रउत (प्रगतिशील उपयोग तत्त्व सिद्धांत) के माध्यम से इन चुनौतियों का समाधान करना है। यह सिद्धांत महान सामाजिक-आर्थिक चिंतक प्रभात रंजन सरकार द्वारा प्रतिपादित किया गया था। प्रो भास्कर ने कहा कि पार्टी राजनीति से अनैतिक लोगों को हटाकर नैतिक और ईमानदार नेतृत्व स्थापित करेगी। उन्होंने रोजगार के शत-प्रतिशत अवसर, निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा एवं न...