जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- गरीबी पर भारी सिस्टम की सुस्ती,लोधरिया में रोबिन मरांडी का टूटा घर बोल रहा हाल - लोधरिया गांव निवासी रोबीन मरांडी और उनकी पत्नी शिवानी टुडू जर्जर खपरैल घर में जीवन बिता रहे हैं। -परिवार के पास पहले मनरेगा जॉब कार्ड था, लेकिन वर्षों पहले कोई बिचौलिया उसे ले गया। पति-पत्नी में से किन्हीं को अब तक वृद्धा पेंशन की सुविधा नहीं मिली है। नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के नारोडीह पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल लोधरिया गांव का एक गरीब परिवार आज भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। सरकारी तंत्र की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण यह परिवार अभावों के बीच जिंदगी काटने को मजबूर है। लोधरिया निवासी रोबीन मरांडी और उनकी पत्नी शिवानी टुडू इन दिनों एक जर्जर खपरैल घर में जीवन बिता रहे हैं। परिवार के पास न तो प्रधानमंत्...