सुपौल, फरवरी 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम बुधवार को सुपौल पहुंचे। उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंत्री ने जिले भर के विकास मित्रों से सीधा संवाद कर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समुदायों के सभी योग्य परिवारों को आवास प्लस सर्वेक्षण के निर्धारित तिथि 18 फरवरी से 28 फरवरी तक सर्वेक्षण कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति अनिसूचित जनजाति के कोई योग्य परिवारों के व्यक्ति इस विशेष सर्वेक्षण कार्य में छुटे नहीं इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। मंत्री ने कल्याण विभाग के योजनाओं के बारे में विकास मित्रों को अवगत कराया। मंत्री ने विकास मित्रों से कहा कि गरीबी दूर करने करने में मदद करें। प्रधानमंत्री आव...