शामली, जून 19 -- शामली शहर के कलंदरशाह निवासी नावेद मलिक पुत्र सरफराज मलिक जिसने बिना कोचिंग 539 अंकों के साथ 17876 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की। जहां चाह होती है, वहां राह अपने आप बन जाती है। इस कहावत को सच कर दिखाया है शामली के मौहल्ला कलंदरशाह निवासी नावेद मलिक ने। बेहद ही साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले नावेद ने नीट 2025 में ऑल इंडिया रैंक 17876 हासिल कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। नावेद के पिता सरफराज मलिक मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं और एक कारपेंटर (बढ़ई) के रूप में कार्यरत हैं। सीमित संसाधनों, आर्थिक तंगी और कठिन परिस्थितियों के बावजूद नावेद ने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद के बिना यह असाधारण सफलता प्राप्त की है। नावेद ने दो वर्ष पूर्व शहर के सैंट फ्रांसिक स्कूल से इंटर पास की थी, जिसके बाद स...