पूर्णिया, सितम्बर 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जब नारी खुद आगे बढ़ती है, तो पूरी दुनिया उसके कदमों की गूंज सुनती है। जलालगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चक में नारी शक्ति और विज्ञान की मिसाल पेश करने वाला अनोखा नाटक प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। वर्ग दसवीं की छात्राओं ने नारी शक्ति में विज्ञान विषय पर आधारित प्रेरक नाटक के जरिये यह दिखाया कि कैसे एक गरीब छात्रा अपनी कठिनाइयों को पार कर विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लेती है। नाटक में यह बेहतरीन रूप से उभारा गया कि आर्थिक तंगी और पारिवारिक अड़चनों के बावजूद विद्यालय के समर्पित शिक्षक उसकी राह में रोशनी बनकर खड़े होते हैं। गरीब बच्ची की भूमिका में तेशा ने अद्भुत अभिनय किया। मां की भूमिका में डिंपी ने सशक्त भावनात्मक प्रदर्शन किया, जबकि कल्पना चावला की प्रेरणाद...