देवरिया, नवम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता बाल-विवाह को लेकर भले ही जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, बावजूद इसके बाल विवाह नहीं रुक रहा है। एक माह के अंदर तीन मामले जिले में इस तरह के आए हैं। एक मामले में चार लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य मामलों में पुलिस की जांच चल रही है। खास बात यह है कि जिले में इन दिनों नाबालिग बेटियों का राजस्थान व हरियाणा जैसे राज्यों में सौदा करने वाला दलालों का गिरोह सक्रिय है। गरीब परिवार की बेटियों की शादी अच्छे घर में कराने का झांसा देकर बाल विवाह को बढ़ावा दे रहे हैं। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला को छह बेटी व दो बेटे हैं। पति की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई। जिसके बाद महिला अपने बच्चों की किसी तरह परवरिश कर रही है। उसमें से अधिकांश की पढ़ाई भी प्रभावित है। इस बीच महिला की बेटी पर दलालों...