दुमका, अप्रैल 28 -- काठीकुंड। प्रखंड मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर पर अवस्थित कालाझर पंचायत अंतर्गत आमगाछी निवासी सुनीराम हांसदा अपनी 19 वर्षीय बेटी रेखा हांसदा की गरीबी के कारण गंभीर बीमारी कैंसर का इलाज कराने में अक्षम है।पिता ने बताया कि वह विगत छह महीनों से सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहा है।चिकित्सकों की सलाह पर वह अपनी बेटी की इलाज के लिए धनबाद अस्पताल में भी भर्ती कराया,जहां कुछ दिन इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।सुनीराम ने बताया कि उन्होंने पैसे एवं जानकारी के आभाव में बेटी को घर ले आया।सुनीराम मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता है ऐसे में इतनी गंभीर बीमारी का इलाज कराना उसके लिए नामुमकिन है।धनबाद से रेफर किए जाने बाद परिवार वालों ने बेटी को अपने घर ले आया।बीमारी को ठीक होने के लिए कभी ज...