गुमला, मार्च 23 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के बसाईर टोली गांव की 19 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार चुनमुनिया का इलाज आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रहा था। इस खबर को हिंदुस्तान ने शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया, तो प्रशासन हरकत में आया। आज सुबह चैनपुर की जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, बीडीओ यादव बैठा,चिकित्सा प्रभारी डॉ. डीएन ठाकुर और बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज गांव पहुंचे और चुनमुनिया के परिजनों से मुलाकात की। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आर्थिक सहायता के साथ एक बोरी अनाज भी उपलब्ध कराया। वहीं डॉ.डीएन ठाकुर ने चुनमुनिया की मेडिकल जांच की और उसे तुरंत चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बसाईर टोल...