बदायूं, अगस्त 31 -- विद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में दातागंज तहसील क्षेत्र को विकसित करने का काम किया है। शिक्षा, सड़क और बिजली आदि की सुविधाओं को बेहतर किया है। भाजपा सरकार में गुंडाराज से मुक्ति मिली है और रामराज्य की स्थापना हुई है। गरीबी के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है। शनिवार को दातागंज विधानसभा क्षेत्र के गांव माधुरी नगला में दातागंज विधायक राजवी कुमार सिंह ने 1.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले माधुरी नगला में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का हवन पूजन कर शिलायांस किया। वहीं विधि विधान से जमीन का हवन पूजन कर, विद्यालय की बुनियाद के लिए पांच ईंटें भी रखी। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जो सरकार ने कहा वही किया है। सरकार का सीधा उद्...