दरभंगा, अगस्त 18 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी स्व. मो. शकील अंसारी के पुत्र मो. गरीब बाबू को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का सहारा मिला है। सोनी सूद ने सोशल मीडिया पर उसकी गरीबी की दास्तान सुनकर उसकी मदद करने का फैसला लिया है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर मो. गरीब बाबू को गोद लेने की बात कही है। यह मामला रविवार को पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। 'हिन्दुस्तान की टीम ने रविवार को मोतीपुर पहुंचकर मो. गरीब बाबू से मुलाकात की तथा उसके बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान उसने कहा कि वह दो भाई एवं दो बहन है। दो बहनें बड़ी हैं, जबकि एक भाई उससे छोटा है। उसका नाम ही मो. गरीब बाबू है। गरीबी के कारण वह मात्र पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ सका। उसके बाद पिता का निधन वर्ष 2013 में हो गया। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। उसकी मां हुस्ना बा...