सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- बांसी। सपा बांसी नगर कार्यालय पर रविवार को पूर्व सांसद स्व.फूलन देवी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी ने अपने जीवन में बहुत गरीबी और यातना को सहा। इसके बाद उनके साथ काफी अत्याचार भी किया गया। उन्होंने अपने स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए हथियार उठाया था। उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़कर सांसद बनने का भी मौका मिला। वह दलित, पिछड़े और शोषित समाज की आवाज थी। इस अवसर पर मुस्तकीम खान, कपिल देव, बुद्धिराम प्रजापति, अरुण गुप्त, शाकिर अली, मुन्ना पांडेय, अजहर खान, महताब आलम, इरफान शेख, बबलू राईनी, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...