मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अमृतसर से सहरसा जा रही 12204 गरीबरथ पर चढ़ने के दौरान सहरसा के प्रवेश कुमार निर्मल गिर गये। करीब 50 मीटर तक वह घसिटाते चले गये। प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ और लोगों ने खींचकर उनकी जान बचायी। प्रवेश का बायां घुटना जख्मी हो गया है। जंक्शन पर रेल अस्पताल के कर्मियों ने प्राथमिक उपचार किया। फिर वह अपने रिश्तेदार के साथ सड़क मार्ग से सहरसा के लिए निकल गये। प्रवेश ने बताया कि वह मां को दिखाने फगवाड़ा गया था। नई दिल्ली से गरीबरथ में सवार हुआ था। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पानी लेने के लिए उतरा था। पानी भरकर लौट ही रहा था कि ट्रेन खुल गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...