बांदा, मई 27 -- बांदा, संवाददाता। ट्रेन की जनरल बोगी ही नहीं स्लीपर में ही मुसाफिरों का सामान सुरक्षित नहीं है। आए दिन किसी ने किसी मुसाफिर का सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। तीन ट्रेनों में तीन मुसाफिरों की नकदी, जेवरात और मोबाइल चोरी हुए। पीड़िताओं की तहरीर पर जीआरपी थाना बांदा में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जनपद प्रतापगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर दो पुरानी बाजार निवासी शिवमूर्ती गुप्ता के ने बताया कि वह परिवार के साथ उज्जैन गए थे। आंबेडकर नगर एक्सप्रेस से लौट रहे थे, बताया कि कोच संख्या एस-वन में रिजर्वेशन था। बांदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर नींद खुली तो बैग गायब था। उसमें एक हैंडबैग था, जिसमें सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठी, घड़ी, स्मार्ट वाच, एक हजार रुपये की नकदी थी। पीड़ित की तहरीर पर जीआरप...