मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबनाथ सेवा मंच की ओर से सकरी सरैया में आयोजित कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया। मंच के संरक्षक अरविंद अकेला ने बताया कि कई वर्षों से गरीबनाथ सेवा मंच अत्याधुनिक मशीन से कांवरियों की पूरी बॉडी का मसाज किया जाता रहा। शिविर में भोजन, चिकित्सा सुविधा, चाय-बिस्किट, गर्म पानी, ठंडा पानी, लस्सी, जूस, कोल्डड्रिंक के साथ-साथ फलाहार की व्यवस्था की गई। मंच के अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष इंद्रा देवी, महासचिव हिमांशु शेखर, प्रिंस कुशवाहा, शिविर प्रभारी रतन चौधरी, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, महिला अध्यक्ष स्वाति कुमारी, सचिव जया कुमारी, सोनू, पवन, चंचल आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...