मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता श्रावणी मेला को लेकर निगम के स्तर से अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान शनिवार को भी जारी रहा। बाबा गरीबनाथ मंदिर से लेकर कांवरिया मार्ग व आसपास के करीब दर्जनभर इलाकों में कार्रवाई की गई। सदर हॉस्पिटल रोड से शुरू हुआ अभियान कंपनीबाग रोड, सरैयागंज टावर, छाता बाजार होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचा। फिर वहां से अमर सिनेमा रोड होकर पानी टंकी चौक तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमित जगह खाली कराई गई। इसके बाद देवी मंदिर रोड, अघोरिया बाजार होते हुए रामदयालु गुमटी तक अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। दोपहर के बाद गोशाला रोड, पीएनटी रोड, दलदली व अन्य इलाकों में भी सड़क किनारे से फुटपाथी दुकान हटाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...