मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर के नेतृत्व में डीएम सह गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये श्री गरीबनाथ मंदिर में वीआईपी पूजा व दर्शन की शिकायत की गई है। वाहिनी ने वीआईपी पूजन-दर्शन परंपरा को रोकने, वीआईपी पूजन-दर्शन करानेवालों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने, 14 जुलाई और चार अगस्त को वीआईपी दर्शन में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अध्यक्ष ने बताया कि इसकी प्रतिलिपि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष को भी भेजी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...