मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बैग का चेन खोलकर कैश और आभूषण उड़ाने वाले गैंग की एक शातिर महिला को गरीबनाथ मंदिर परिसर से शुक्रवार को पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के पुपरी उर्फ नुरिपुर दरियापुर कफेन निवासी पम्मी कुमारी के रूप में हुई। लोगों ने उसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में उसके खिलाफ अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर निवासी सुमित गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है। सुमिता ने आवेदन में बताया कि 13 जून को उनकी पुत्री सपना कुमारी गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने गई थी। उसके बैग में दुर्गा माता का सोने का लॉकेट था। बैग का चेन खोलकर किसी लॉकेट निकाल लिया। सीसीटीवी फुटेज जांच में पता चला कि लॉकेट निकालने वाली एक महिला थी। काफी खोजबीन के बाद जब वह महिला नहीं दिखी तो उनकी पुत्री लौट आई। इसके बाद फिर...