मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। शनिवार की देर रात नगर थाना में दोनों पक्षों से एफआईआर दर्ज कराई गई। इससे पहले दिन में दोनों पक्षों ने थाने से आवेदन वापस ले लिया था। लेकिन बाद में फिर से नया आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हुए मंदिर के पुजारी और सेवइत ही आपस में भिड़ गये थे। बात हाथापाई से मारपीट तक पहुंच गई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में मंदिर के पुजारी संतोष पाठक ने अभिषेक पाठक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। उधर, अभिषेक पाठक की ओर से पं. पिंकू पाठक ने संतोष पाठक के खिलाफ आवेदन दिया। इसके बाद शनिवार को नगर थानेदार कमलेश कुमार ने मंदिर पहुंच कर इसकी जांच की। मगर दोनों ...