मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबनाथ मंदिर के आसपास से रविवार शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक सात बाइक की चोरी कर ली गई। इस संबंध में बाइक मालिकों ने नगर थाने में शिकायत की है। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर जहां से बाइक चोरी हुई, पुलिस उन इलाकों में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। साथ ही इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के संबंध में जानकारी जुटा रही है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है। जानकारी हो कि इससे पहले भी नगर, मिठनपुरा और काजीमोहम्मदपुर इलाके से तीसरी, दूसरी और पहली सोमवारी की रात एक दर्जन से अधिक बाइकें चोरी हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...