मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकार बाइक की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। पहली सोमवारी को गरीबनाथ मंदिर के आसपास के इलाकों से चार बाइक की चोरी हो गई। इस संबंध में बाइक मालिकों ने नगर थाने में शिकायत की है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोरी करने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि अगर बाइक से मेला आ रहे हैं तो उसे सुरक्षित जगह पर खड़ी करें और उसपर हमेशा नजर बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...