मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ धाम कांवरिया सेवा शिविर संघ मुजफ्फरपुर इस बार कांवरियों को संयुक्त रूप में सेवा देगा और सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। साहू पोखर पर सोमवार को हुई संघ की संयुक्त बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए, जिसपर सदस्यों की सहमति दी। विक्रम सर्राफ की अध्यक्षता में साहु पोखर राधा कृष्ण मंदिर में हुई बैठक में सावन में शिविर में होने वाली समस्याओं को डीएम और एसडीओ से मिलकर सहयोग लेने पर सहमति बनी। बैठक में रामदयालु से लेकर प्रभात सिनेमा चौक के बीच कांवरिया पथ में बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास बैरिकेडिंग, माइकिंग सुविधा, रामदयालु से लेकर गरीबनाथ मंदिर तक खोया-पाया की सूचना, बिजली-पानी की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संघ के संयोजक सह सांसद प्रतिनिधि विकास गुप्ता आदित्य, उपसंयोजक अमरेंद्...