साहिबगंज, जनवरी 15 -- साहिबगंज। मकर संक्रांति पर शहर के ट्रिनिटी एंजेलस स्कूल परिवार की ओर से गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच दो सौ कंबल वितरित किया गया। यह जानकारी स्कूल की प्राचार्या ताप्ती विश्वास ने दी है।मौके पर ट्रिनिटी स्कूल के प्रबंधक प्रियवर्तों विश्वास , प्रियवर्तों विश्वास, दीनू साह, किशन यादव, पवन साह आदि मौजूद थे। -------- इग्नू में जनवरी सत्र का नामांकन 31 तक साहिबगंज। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश पर साहिबगंज कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जनवरी 2026 सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में नवनामांकन 31 जनवरी तक ऑनलाइन होगा। समन्वयक डा. ध्रुव ज्योति सिंह ने बताया कि नामांकन एमए में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास, बीए में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्...