हरदोई, जून 11 -- हरदोई। भाजपा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर महेंद्र प्लाजा होटल में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की। मुख्य अतिथि जिलाप्रभारी शंकर लाल लोधी, मुख्य वक्ता सांसद जयप्रकाश रावत और विधायक आशीष सिंह आशू रहे। जिलाप्रभारी शंकर लाल लोधी ने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसी ऐतिहासिक पहल की हैं। सांसद जयप्रकाश रावत ने बताया, केंद्र सरकार ने भारत की आर्थिक, सांस्कृतिक व तकनीकी प्रगति को रेखांकित किया। विधायक आशीष सिंह ने प्रधानमंत्री के ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति) विजन की सराहना करते हुए कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला, जल जीवन मिशन, पीएम आवास...