कानपुर, नवम्बर 22 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती शनिवार को सपा कार्यालय में मनाई गई। सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों, मजदूरों और शोषितों के मसीहा थे। विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया। वहीं, कानपुर ग्रामीण कार्यालय में भी मुलायम सिंह यादव और वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई। पूर्व विधायक बिठूर मुनींद्र शुक्ला ने कहा कि नेताजी के संघर्षों, जीवन मूल्यों और समाजवादी विचारधारा अनुकरणीय है। मौके पर पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई के शौर्य, त्याग और अंग्रेजों के विरुद्ध लड़े गए ऐतिहासिक युद्धों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जितेन्द्र कटियार ने किया। पूर्व ...