खगडि़या, जनवरी 7 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम जिले में गरीब, भूमिहीन व किसानों की समस्याओं को लेकर वामपंथी दलों ने ंमगलवार को प्रदर्शन किया। परबत्ता नगर पंचायत स्थित चबूतरा पर मंगलवार को वाम दलों द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौक़े पर वाम दल के नेता हरेराम चौधरी अरुण दास आदि ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब, भूमिहीन और किसानों के हक की अनदेखी कर रही है। सीपीएम अंचल मंत्री नवीन चौधरी ने कहा किसानों की जमीन के दाखिल खारिज में व्याप्त घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। माले नेता अरुण दास ने खाद की कालाबाजारी, पैक्स के माध्यम से धान खरीद में कटौती और अनियमितता को किसानों के साथ खुला धोखा बताया। वहीं सीपीआई के सहायक अंचल मंत्री मनोज दास ने किसानों के सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ करने, सिंच...