देवरिया, अप्रैल 25 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। टीकमपार में शुक्रवार को पहलवान शिवदेनी यादव की पुण्य तिथि मनाई गई। इसमें लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि सांसद राम भुआल निषाद व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय ने गरीबों को मच्छरदानी एवं अंग वस्त्र वितरित किया। सांसद रामभुआल निषाद ने कहा कि शिवदेनी यादव सदैव गरीबों और पीड़ितों की मदद करने में आगे रहते थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कनकलता ने कहा कि वह आजीवन सामंतवादी ताकतों के विरुद्ध लड़ाई लड़ते रहे। पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि उनके संघर्षों और आदर्शो से आज के नौजवानों को सीख लेना होगा। कार्यक्रम के आयोजक अशोक यादव ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर आभार जताया। इसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव ओपी यादव, जिला अध्यक्ष व्यास यादव,...