बस्ती, मार्च 9 -- बस्ती। सांसद तनुज पुनिया का शनिवार को अनूसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर स्वागत किया। कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि जमीनी धरातल पर कांग्रेस संगठन की मजबूती से ही उत्तर प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन हो सकेगा। कहा कि यूपी में गरीब, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोग चौतरफा उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में पहल करें। बृजेश आर्य ने सांसद तनुज पुनिया को जनपद के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि थाना, तहसील और अस्पतालों में गरीबों, दलितों की सुनवाई नहीं हो रही है। स्वागत करने वालों म...