मधुबनी, नवम्बर 29 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखी पंचायत की गरही गांव में बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर बबलू के पिता रामदेव कामत को उठाया। पुलिस की पकड़ से बाहर रहने वाले बबलू पर पीतल को सोना बता कर बेचने के अवैध धंधे में शामिल होने का संदेह है। पुलिस की संबंधित कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा का बाजार गर्म है। इस तरह की ठगी धंधे में इलाके के कई लोग लिप्त है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में किसी भी ठोस कार्रवाई से फिलहाल इंकार किया है। इधर, इस धंधे के लिए छोटकी टोल मुरहदी के नथुनी भी चर्चित रहे हैं। जो लंबे समय बाद इलाके में दिखे है। झंझारपुर की पुरानी घटना के बाद नथुनी काफी समय तक क्षेत्र से बाहर था। उसे क्षेत्र में देखे जाने से लोगों में दहशत है। पुलिस पूरे मामले पर निगरानी रखे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...