मधुबनी, नवम्बर 3 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। पचरुखी पंचायत के गरही गांव में पानी फेंकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट घटना की अलग अलग एफआईआर दर्ज हुई है। सुरेश कामत की पत्नी मलभोगिया देवी ने मवेशी बथान पर पानी फेंकने से मना करने पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाते हुए रामकुमार कामत समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, चंद कामत की पत्नी शीरी देवी ने सुरेश कामत समेत अन्य पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने और जख्मी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...