मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गरहां थाने के मिर्जापुर में रविवार अहले सुबह सड़क किनारे अपराध की साजिश रचते बाइक सवार तीन शूटर को लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों शूटर शहर में हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे। गिरफ्तार किए गए तीनों शातिरों की निशानदेही पर सिटी एसपी कोटा किरण के निर्देश पर एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा के साथ पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है। गिरफ्तार शातिरों में दो शहर और एक गायघाट इलाके का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सुबह पांच बजे तीनों शूटर एक रेसर बाइक से निकले थे। सुबह में ठंड लगने पर तीनों सड़क किनारे रुककर झाड़ी में आग लगाकर सेंकने लगे। इसी दौरान सुबह में मॉर्निंग वॉक पर मिर्जापुर चौक की ओर दो दारोगा जा रहे थे। तीनों युवकों को देखकर दोनों दारोगा को शक ह...