बुलंदशहर, जुलाई 27 -- क्षेत्र के गांव गरहरा रजवाही की पटरी पर विशालकाय अजगर देख मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पड़कर जंगल में छोड़ दिया। क्षेत्र के गांव गरहरा के ग्रामीणों द्वारा कई दिन से रजवाहे की पटरी पर अजगर देखा जा रहा था। शनिवार की सुबह अजगर को पटरी पर रेंगता देख स्कूल जा रहे बच्चों में हड़कंप मच गया। खेत पर कार्य कर रहे किसानों ने वन विभाग को अजगर की मौजूदगी की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रहीश अली, सुभाष, रमेश चंद ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। अजगर पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन क्षेत्राधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 12 फुट थी, कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...