देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की डिजिटल एक्सरे मशीन बुधवार को गरम होकर बंद हो गई। इससे आधे घंटे से अधिक समय तक एक्सरे जांच रुकी रही। बाद में मशीन ठंडी होने पर बचे हुए लोगों का एक्सरे किया गया। इसके चलते रोगी और उनके परिजन परेशान रहे। मेडिकल कालेज के पुराने भवन के कक्ष संख्या 26 में डिजिटल एक्सरे मशीन से सुबह से रोगियों की जांच की जा रही थी। लगभग 1:30 बजे एक्सरे मशीन अचानक से बंद हो गई। तकनीशियनो ने प्रयास किया पर मशीन नहीं चली। जांच करने पर पता चला कि मशीन हीट हो गई है। इसके बाद रोगियों व उनके परिजनों को कुछ देर बाद एक्सरे करने की जानकारी दी गई। इस बीच समय सीमा समाप्त होने के बाद जांच टलने की आशंका में लोग परेशान रहे। लगभग आधे घंटे तक मशीन को बंद कर दिया गया। इसके बाद मशीन क...