गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सहालग के सीजन में गरम मसालों के दामों में आई अचानक तेजी ने घरेलू महिलाओं का बजट बिगाड़ दिया है। मसालों की बढ़ती कीमतों से जहां स्वाद प्रभावित हुआ है, वहीं गृहिणियां भी किचन में मसालों का उपयोग काफी सोच-समझकर कर रही हैं। अक्तूबर में छोटी इलायची जहां 2400 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, वहीं अब इसकी कीमत बढ़कर 3600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। बड़ी इलायची में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो पहले 700 रुपये प्रति किलो मिलती थी, अब 2500 रुपये तक बिक रही है। जायफल 700 से बढ़कर 1000 रुपये, जबकि लौंग 1000 से बढ़कर 1200 रुपये प्रति किलो में बिक रही है। इसके अलावा जीरा, काली मिर्च, दालचीनी, जावित्री, काबाचीनी और गोल मिर्च जैसी अन्य मसालों के दामों में भी 50 से 200 रुपये तक की तेजी आई है। महंगाई के...