बेगुसराय, फरवरी 10 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले सप्ताह मौसम में बदलाव के बाद एक बार फिर तापमान सामान्य हो चला है। सिर्फ सुबह शाम ठंड का अनुभव हो रहा है। हालांकि तेज पछुआ हवा के कारण कमरों में कुछ सिहरन महसूस की जा रही है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, डा.आर.पी.सी.ए.यू, पूसा, समस्तीपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से अगले चार दिनों के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं। हालांकि मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है। इसके साथ ही लगातार पछिया हवा नौ से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 60 से ...