अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माहेश्वर इंटर कॉलेज में समिति विवाद मामले में गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक के समक्ष दोनों ही पक्ष पेश हुए। दी माहेश्वरी समाज और श्री माहेश्वरी समाज ने अपना पक्ष लिखित रूप में जेडी और डीआईओएस समिति को दिया। इस दौरान अपनी अपनी बात रखने को लेकर दोनों पक्षों में गरमा गर्मी का माहौल देखना पड़ा। महेश्वर इंटर कॉलेज एक सप्ताह से समिति विवाद और कंट्रोलर की नियुक्त करने को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। दी माहेश्वरी समाज और श्री माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी एक दूसरे को गलत साबित करने में जुटे हैं। ऐसे में दी माहेश्वरी समाज संयुक्त शिक्षा निदेशक का झुकाव दूसरे पक्ष की ओर होने का आरोप लगा है। दी माहेश्वरी समाज का कहना कि मामला मंडलायुक्त के पास है। फिर भी जेडी कंट्रोलर नियुक्त करने को लेकर जल्दीबाजी दिखा ...