मोतिहारी, फरवरी 25 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएफएसएम योजना के तहत कृषि विभाग के द्वारा गरमा खेती के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ अनुदानित बीज वितरण व प्रत्यक्षण का लक्ष्य रखा गया है। इस मौसम में खेती के लिए बीज की आपूर्ति शुरू हो गई है। अनुदानित मूंगफली बीज वितरण के लक्ष्य के विरुद्ध 5 क्विंटल बीज की आपूर्ति हुई है। 114 रुपए प्रति किलो मूंगफली बीज के लिए दर निर्धारित है। इसपर प्रति किलो 91.20 रुपए अनुदान का लाभ चयनित किसानों को मिलेगा। दस वर्ष से कम आयु वाले अनुदानित मूंग बीज वितरण के लिए 1500 क्विंटल मात्रा निर्धारित है। इसकी आपूर्ति हो गई है। इस बीज के लिए प्रति किलो निर्धारित मूल्य 149 रुपए पर 117.20 रुपए प्रति किलो की दर से अनुदान मिलेगा। मूंग प्रत्यक्षण का लक्ष्य 1825 एकड़ में निर्धारित है। इसके लिए बीज की खेप...