मुरादाबाद, फरवरी 22 -- नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने को लेकर व्यापारियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 12:00 बजे तक बाजार बंद रखकर विरोध जताया। बुध बाजार चौकी और कलक्ट्रेट पर धरना भी दिया। निगम अधिकारियों के खिलाफ भड़ास भी निकाली। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव को सौंपा। कहा कि नगर निगम के अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर आमादा हैं। बात तक सुनने को तैयार नहीं हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में व्यापारी शिवसेना नेता वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में इंपीरियल तिराहे पर एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में व्यापारियों ने बाजार को बंद करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। बुध बाजार चौकी के सामने पहुंचने पर व्यापारी धरने पर बैठ गए। इससे वहां जाम के हालात बन गए। मौके प...